रविवार, 15 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut starrer film emergency trailer out
Last Modified: बुधवार, 14 अगस्त 2024 (14:50 IST)

इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा, कंगना रनौट की इमरजेंसी का दमदार ट्रेलर रिलीज

kangana ranaut starrer film emergency trailer out - kangana ranaut starrer film emergency trailer out
Film Emergency Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कंगना  भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में भारत में 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को दिखाया जाने वाला है। 
 
ट्रेलर की शुरुआत में युवा इंदिरा गांधी के राजनीति में प्रवेश करते ही उनके पिता, दिवंगत पीएम जवाहरलाल नेहरू के साथ रिश्ते को दिखाया गया है। इंदिरा गांधी को इंट्रोड्यूस करते हुए आवाज आती है, 'जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक।' इसके बाद विपक्ष में बैठ लोग इंदिरा गांधी को 'गूंगी गुड़िया' बताते हुए कहते हैं उन्होंने अपने बाप को नीचे गिराकर उनकी कुर्सी को हड़पा है। 
 
ट्रेलर में दिखाया गया है कि आपातकाल के ऐलान के बाद देश में कैसे हालात हो गए हैं। ट्रेलर में संजय गांधक्ष को अपने अलग निर्णय लेते दिखाया गया है। वह कोर्ट, अखबार, प्रिंटिंग प्रेस समेत हर जगह को बंद करवा देते हैं। वहीं इंदिरा गांधी खुद को कैबिनेट बताकर एक बड़े फैसले पर साइन करती हैं। 
 
फिल्म में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर, अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े, मोरारजी देसाई के रोल में अशोक छाबड़ा नजर आ रहे हैं। वहीं महिमा चौधरी, इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी पुपुल जयकर के रोल में हैं। विशाक नायर ने संजय गांधी का रोल निभाया है। 
 
फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन भी कंगना रनौट ने किया है। फिल्म का संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है, जबकि पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
यश चोपड़ा के सम्मान में रानी मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में जारी किया डाक टिकट