गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rani Mukerji launches Yash Chopra stamp at Australian Parliament
Last Modified: बुधवार, 14 अगस्त 2024 (15:43 IST)

यश चोपड़ा के सम्मान में रानी मुखर्जी ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में जारी किया डाक टिकट

Rani Mukerji launches Yash Chopra stamp at Australian Parliament - Rani Mukerji launches Yash Chopra stamp at Australian Parliament
Yash Chopra postage stamp: 15वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 के आयोजन से पहले एक भव्य समारोह ऑस्ट्रेलिया के संसद भवन में हुआ। इस समारोह में रानी मुखर्जी ने दिग्गज फिल्म निर्माता स्वर्गीय यश चोपड़ा के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट लॉन्च किया।
 
रानी मुखर्जी ने अपनी खुशी और उत्साह साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह के महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हैं। ये न केवल यश चोपड़ा और वाईआरएफ की दुनिया भर में पॉप संस्कृति को आकार देने की समृद्ध और प्रभावशाली 50 साल पुरानी विरासत का जश्न है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रानी ने कहा, यह भारतीय फिल्म उद्योग का भी जश्न है, जिसने सिनेमा की शक्ति के माध्यम से अनगिनत लोगों का मनोरंजन किया है। मुझे इस महोत्सव को साल दर साल मजबूत होते हुए और भारत और ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक दिमागों को जोड़ने वाले पुल के रूप में काम करते हुए देखकर गर्व होता है।
 
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न से पहले हुए इस खास इवेंट में रानी मुखर्जी के साथ करण जौहर भी मौजूद रहे, जिन्होंने आस्ट्रेलिया के संसद मे भाषण दिया। यह फिल्म समारोह 15 अगस्त से शुरू होगा और 25 अगस्त तक चलेगा।
 
ये भी पढ़ें
Sector 36 के साथ थ्रिलर की दुनिया में कदम रखने जा रहे विक्रांत मैसी, फिल्म से सामने आया फर्स्ट लुक पोस्टर