सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Gurucharan Singh makes Revelation about his replacement from Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma says they did not even tell me
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2024 (13:12 IST)

मेकर्स ने बिना बताए गुरुचरण सिंह को कर दिया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा से बाहर, सालों बाद एक्टर ने किया खुलासा

Gurucharan Singh makes Revelation about his replacement from Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma says they did not even tell me - Gurucharan Singh makes Revelation about his replacement from Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma says they did not even tell me
Gurcharan Singh : पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 16 साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि बीते कुछ समय में कई पुराने कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं। इनमें एक नाम गुरुचरण सिंह का भी हैं, जो शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाते हैं। गुरुचरण सिंह बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं।
 
बीते दिनों गुरुचरण सिंह अचानक से गायब हो गए थे। हालांकि 25 दिन बाद वह खुद ही अपने घर लौट आए थे। इसके बाद गुरुचरण सिंह ने खुलासा किया कि वह करोड़ों रुपए के कर्ज में डूबे हुए हैं और उन्हें काम भी नहीं मिल रहा है। वहीं अब गुरुचरण सिंह ने 'तारक मेहता' शो को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है।
 
गुरुचरण सिंह ने बताया कि साल 2012 में 'तारक मेहता' के मेकर्स ने उन्हें बिना कुछ बताए ही शो से निकाल दिया था। गुरुचण सिंह को 'तारक मेहता' से रिप्लेस होने के बारे में तब पता चला, जब वह टीवी पर यह शो देख रहे थे। उन्होंने देखा कि शो में कोई नया एक्टर मिस्टर सोढ़ी का रोल प्ले कर रहा है। 
 
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण सिंह ने कहा, मैंने शो नहीं छोड़ा था बल्कि मुझे निकाल दिया गया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मेरी फैमिली की तरह है। अगर मैं उसे अपनी फैमिली नहीं मानता, तो उसके बारे में बहुत सी बाते करता, लेकिन मैंने कभी नहीं की। उस समय कॉन्ट्रैक्ट और एग्रीमेंट को लेकर कुछ बातचीत चल रही थी। उन्होंने मुझे यह भी नहीं बताया कि वो मुझे रिप्लेस करने जा रहे हैं। 
 
गुरुचरण ने कहा, मैं दिल्ली में था और मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा था। हम 'तारक मेहता' शो देख रहे थे, और उस एपिसोड में धरम पाजी (धर्मेंद्र) किसी फिल्म प्रमोशन या किसी ऐसे काम के लिए एक कैमियो में आए थे। मैंने कहा कि वाह, धरम पाजी यहां हैं और उस एपिसोड में, उन्होंने नए सोढ़ी को पेश किया। जब मैंने देखा तो मैं हैरान रह गया। मैं इसे अपने माता-पिता के साथ देख रहा था और वो बहुत हैरान थे।
 
उन्होंने कहा, मुझे रिप्लेस करने के बाद मेकर्स काफी दबाव में थे। यहां तक कि मुझ पर भी दर्शकों का काफी दबाव था। जब मैं जिम जाता था तो लोग कहते थे 'तुमने क्यों छोड़ दिया।' लोगों से मैं यही कहता था कि यह मेरे हाथ में नहीं है। 
 
गुरुचरण सिंह ने बताया ठीक इसी तरह जेनिफर को भी शो से रिप्लेस किया गया था। हालांकि, एक साल बाद मुझे वापस बुला लिया गया। फिर मैंने साल 2020 तक शो में काम किया। 
ये भी पढ़ें
फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद खेल खेल में नजर आएंगी तापसी पन्नू, बोलीं- मेरी बर्थडे पार्टी खत्म ही नहीं हो रही