• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. journalist assault case bombay high court dismisses case against salman khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (16:28 IST)

सलमान खान को मिली बड़ी राहत, इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया बरी

सलमान खान को मिली बड़ी राहत, इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने किया बरी | journalist assault case bombay high court dismisses case against salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने 2019 में पत्रकार से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले को खारिज कर ‍दिया है और सभी आरोपों से भी बरी कर दिया है। बीते दिनों कोर्ट ने सलमान के खिलाफ दर्ज इस मामले की एफआईआर को रद्द करने का आदेश दिया था। 

 
सलमान खान के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करने के आदेश के साथ कोर्ट ने कहा कि ज्यूडिशियल प्रोसेस को केवल इसलिए अनावश्यक उत्पीड़न का जरिया नहीं होना चाहिए कि आरोपी एक सेलिब्रिटी है। सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख को भी इस मामले में कोर्ट ने बरी किया है। 
 
2019 में अशोक पांडे नाम के एक पत्रकार ने आरोप लगाया था कि सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज शेख ने उनके साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी की। पत्रकार ने अपनी शिकायत अंधेरी में मैजिस्ट्रेट के पास की थी। पत्रकार के वकील ने शिकायत दाखिल करते हुए बताया था कि जब अशोक पांडे 2019 में सलमान साथ एक फोटो ले रहे थे तभी अभिनेता के बॉडीगार्ड्स ने उनका फोन छीन लिया और उनसे मारपीट की। 
 
पत्रकार ने यह भी आरोप लगाया कि सलमान ने भी उन्हें धमकाया था। पत्रकार ने आईपीसी की धारा 323, 392 और 506 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान खान को पत्रकार की शिकायत पर समन भेजा था। इस पर सलमान खान ने हाईकोर्ट का रुख किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'किसी का भाई किसी की जान' के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी मोटी रकम, जानिए अन्य स्टारकास्ट की फीस