गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jennifer mistry work in new music video after leaving tmkoc
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 9 जुलाई 2023 (16:37 IST)

'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद जेनिफर मिस्त्री के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, नए अवतार में आएंगी नजर

'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद जेनिफर मिस्त्री के हाथ लगा नया प्रोजेक्ट, नए अवतार में आएंगी नजर | jennifer mistry work in new music video after leaving tmkoc
jennifer mistry new project: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का बीते काफी समय से विवादों में चल रहा है। इस शो में 'मिसेज सोढ़ी' का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असीत मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर शो छोड़ दिया था। जेनिफर ने असीत मोदी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
 
वहीं अब 'तारक मेहता' को अलविदा कहने के बाद जेनिफर अब एक नए अवतार में नजर आने वाली हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेनिफर मिस्त्री के साथ एक नया प्रोजेक्ट लगा है। जेनिफर एक म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करती दिखेंगी। इसमें वह 3 साल की बच्ची की मां की भूमिका निभाएंगी। 
 
इस प्रोजेक्ट को लेरक जेनफिर ने कहा, 'एक दशक से ज्यादा समय तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग करने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है। जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग कर रही थी तो मुझे कई प्रपोजल मिलते थे लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे तब उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं कर सकी थीं।
 
उन्होंने कहा, अब मैं फ्री हूं क्योंकि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं। ये म्यूजिक वीडियो मेरे होमटाउन जबलपुर में शूट किया गया था और मैं इसकी शूटिंग करते हुए बहुत इमोशनल भी हो गई थी, क्योंकि असल जिंदगी में मैं 10 साल की बेटी की मां हूं। मुझे इसकी शूटिंग में मजा आया, यह एक अच्छा ब्रेक था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'सालार' के टीजर की सफलता के बाद मेकर्स ने बताया कब रिलीज होगा ट्रेलर