रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar shared his new look video from omg 2 film teaser release on 11 july
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 9 जुलाई 2023 (13:15 IST)

अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' का नया वीडियो आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' का नया वीडियो आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर | akshay kumar shared his new look video from omg 2 film teaser release on 11 july
OMG 2 New Video: साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी' में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अक्षय भगवान श्रीकृष्ण के रूप में नजर आए थे। वहीं अब अक्षय कुमार 'ओएमजी 2' में भगवना शिव के रूप में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म से अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम का फर्स्ट लुक सामने आया था।
 
फैंस इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब अक्षय कुमार ने 'ओएमजी 2' का एक वीडियो शेयर करते हुए फंफर्म किया है कि फिल्म का टीजर अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक छोटा-सा क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें ओएमजी 2 के टीजर की रिलीज डेट 11 जुलाई बताई गई है। 
 
इस वीडियो में अक्षय कुमार का एकदम अलग लुक देखने को मिल रहा है। सिर पर जटाएं, माथे पर भस्म, गले पर नील और रुद्राक्ष की माला पहने अक्षय का लुक एकदम भगवान शिव की तरह दिख रहा है। वीडियो में वह भीड़ के बीच चलते नजर आ रहे है और लोग हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं। 
 
इस वीडियो के साथ अक्षय कुमार ने लिखा, 'ओएमजी 2 का टीजर टीजर 11 जुलाई को, ओमएमजी 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त।' बताया जा रहा है कि ओमएमजी 2 का टीजर 'मिशन इंपॉसिबल 7' के साथ रिलीज किया जाने वाला है। 
 
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर 'ओएमजी 2' की टक्कर सनी देओल की 'गदर 2' से होने वाली है। ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। इस बार यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म को विपुल शाह, राजेश शाह, अश्विन वरदे और अक्षय कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्देशक अमित राय हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
माता-पिता के तलाक के बाद ऐसी हो गई थी आमिर खान की बेटी आइरा की हालत