रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jaya Bachchan Once Said She Would Have Slapped Shah Rukh Khan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (17:41 IST)

‘थाली में छेद’ वाला बयान देने वाली जया बच्चन का शाहरुख खान पर भी फूट चुका है गुस्सा, थप्पड़ मारने तक की कह दी थी बात

‘थाली में छेद’ वाला बयान देने वाली जया बच्चन का शाहरुख खान पर भी फूट चुका है गुस्सा, थप्पड़ मारने तक की कह दी थी बात - Jaya Bachchan Once Said She Would Have Slapped Shah Rukh Khan
एक्ट्रेस जया बच्चन काफी सख्त मिजाज वाली महिला हैं। उन्हें तस्वीरें खींचवाना पसंद नहीं है। उन्हें अक्सर फोटोग्राफर्स और फैन्स पर फोटो खींचने के लिए गुस्सा होते देखा गया है। हाल ही में जया बच्चन ने संसद में एक्टर-सांसद रवि किशन और एक्ट्रेस कंगना रणौत पर हमला बोलते हुए कहा था ‘जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।’ लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर भी जया बच्चन का गुस्सा फूटा था। एक्ट्रेस किंग खान पर इतना ज्यादा नाराज हो गई थीं कि उन्हें थप्पड़ तक मारना चाहती थीं। आइए जानते हैं पूरा वाक्या...

ऐश्वर्या राय साल 2002 में शाहरुख खान के साथ एक फिल्म में काम कर रही थीं। उस वक्त ऐश्वर्या, सलमान खान के साथ रिलेशनशिप में थी और एक्टर को ऐश्वर्या का शाहरुख के साथ काम करना पसंद नहीं आया। इसके बाद सलमान ने सेट पर जाकर शाहरुख को खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म छोड़नी पड़ी।

इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने सलमान के साथ ब्रेकअप कर लिया और फिर कुछ सालों बाद अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। फिर साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान शाहरुख और सलमान में झगड़ा हो गया और कहा जाता है कि शाहरुख ने ऐश्वर्या के लिए कुछ गलत कह दिया।

शाहरुख की बातें सुनकर जया बच्चन काफी नाराज हो गई थीं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘हां मैं उसे थप्पड़ मारती। मैं शाहरुख को वैसे ही थप्पड़ मारती जैसे मैं अपने बेटे को मारती।’
 

हालांकि, शाहरुख ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ऐश्वर्या के लिए कुछ भी गलत बात नहीं कही थी। इस बात पर जया ने कहा था कि ‘मुझे अभी तक शाहरुख से बात करने का मौका नहीं मिला है। मैं शाहरुख से जल्द ही बात करुंगी।’
ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने 10 करोड़ लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में किया था शो?