मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Anushka Sharma Gives Befitting Reply to Sunil Gavaskar Over his Distasteful Remark
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (15:23 IST)

सुनील गावस्कर ने किया अनुष्का शर्मा पर कमेंट, एक्ट्रेस ने कहा- लीजेंड होकर भी ऐसा कहा...

सुनील गावस्कर ने किया अनुष्का शर्मा पर कमेंट, एक्ट्रेस ने कहा- लीजेंड होकर भी ऐसा कहा... - Anushka Sharma Gives Befitting Reply to Sunil Gavaskar Over his Distasteful Remark
क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने सुनील गावस्कर ने गुरुवार को आईपीएल के मैच के दौरान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर कुछ ऐसी टिपण्णी की, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। नाराज फैन्स ने तो बीसीसीआई से उन्हें कमेंट्री से हटाने तक की मांग कर दी। अब अनुष्का शर्मा ने सुनील गावस्कर को जवाब दिया है।

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘मिस्टर सुनील गावस्कर, आपका बयान अनुचित है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने पति के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराया। आपने इतने सालों तक क्रिकेटरों की निजी जिंदगी का सम्मान किया है। क्या आपको ऐसा नहीं लगता है कि ऐसा मेरा और हमारे साथ भी होना चाहिए।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे यकीन है कि बीती रात के मेरे पति के प्रदर्शन पर कमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आए।’

(Photo : Instagram)
अनुष्का आगे लिखती हैं, ‘यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। कब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?’

एक्ट्रेस अंत में लिखती हैं, ‘आदरणीय मिस्टर गावस्कर, आप एक लीजेंड हैं जिनका नाम इस जेंटलमेन्स गेम में ऊंचा स्थान रखता है। मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।’

दरअसल, आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली की खराब परफोर्मेंस को देख सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा था, ‘इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’

बता दें, सुनील ने ये बयान विराट-अनुष्का के लॉकडाउन के टाइम के वीडियो को ध्यान में रखकर दिया है जिसमें विराट, अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते दिखे थे।