मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs ka bigg boss kaun arnab goswami raise a question arshi khan replies why u always take salman name
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (17:06 IST)

न्यूज एंकर ने पूछा- ड्रग्स का बिग बॉस कौन, भड़कीं एक्ट्रेस अर्शी खान बोलीं- आप हमेशा सलमान से ही क्यों...

Arnab Goswami
बॉलीवुड में इन दिनों ड्रग्स का मामला गर्माया हुआ है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत वजह जानने के लिए शुरू हुई जांच ड्रग्स तक पहुंच गई है। इस केस में एनसीबी कई बड़े स्टार्स से पूछताछ की तैयारी कर रही है। वहीं मीडिया में भी मामला छाया हुआ है।

 
हाल ही में एक न्यूज चैनल ने अपने शो में यह मुद्दा उठाया और पूछते नजर आए- 'बॉलीवुड का बिग बॉस कौन?, ड्रग्स का बिग बॉस कौन?
इस डिबेट शो में एक्ट्रेस अर्शी खान न्यूज एंकर द्वारा इस सवाल को बार-बार रिपीट करने पर भडक़ गईं। उन्होंने न्यूज एंकर को टोकते हुए कहा, आप हमेशा सलमान से ही क्यों शुरू करते हैं।'
 
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान ने कहा, आप हमेशा सलमान खान के बारे में ही क्यों बोलते हो, सलमान पर ही क्यों फोकस करते हो? आपका डिबेट सलमान से शुरू ही नहीं होना चाहिए, अगर आप उन्हें इस लायक ही नहीं समझते हैं तो। सलमान से मुद्दे शुरू न करें और भी मुद्दे हैं यहां पर।
 
इस पर न्यूज एंकर ने अर्शी खान को जवाब देते हुए कहा- मैंने तो किसी का नाम ही नहीं लिया। तभी अर्शी बोलीं कि आप तब से कह रहे हैं– बॉलीवुड का बिग बॉस कौन? आप दुबई वाले से ही शुरू करते हैं, बिग बॉस, बिग बॉस कर रहे हैं।
 
न्यूज एंकर ने कहा- मैं किसी सीनियर सिटीजन के बारे में बात नहीं करता। आप ही बात कर रही हैं। मैंने कहा कि ड्रग्स का बिग बॉस कौन है। बिग बॉस का मतलब है जो बड़े ओहदे पर बैठता है। तो ड्रग्स वाली इंडस्ट्री के बड़े पद पर कौन बैठता है, पूछता है भारत। मैं तो ऊपर देखकर पूछ रहा हूं।
 
ये भी पढ़ें
‘थाली में छेद’ वाला बयान देने वाली जया बच्चन का शाहरुख खान पर भी फूट चुका है गुस्सा, थप्पड़ मारने तक की कह दी थी बात