गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. fans line up in scotland to pose for a photo with akshay kumar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (15:22 IST)

स्कॉटलैंड में 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार, एक्टर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए होटल के बाहर लगी फैंस की लाइन

स्कॉटलैंड में 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार, एक्टर के साथ फोटो खिंचवाने के लिए होटल के बाहर लगी फैंस की लाइन - fans line up in scotland to pose for a photo with akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के एक बाद फिल्म रिलीज के लिए जाने जाते हैं। कोरोनावायरस की वजह से एक्टर की कई फिल्म रिलीज होना बाकी है और कई प्रोजेक्ट अटक गए थे। अब अक्षय कुमार दोबारा काम पर लौट चुके हैं। अक्षय कुमार बीते कुछ वक्त से स्कॉटलैंड में फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग कर रहे हैं।

 
अक्षय कुमार और उनके को-स्टार्स शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिन्हें फैंस ने अक्षय के साथ खिंचवाया है।
 
तस्वीरों में अक्षय अपने फैंस के साथ खड़े तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ खिंचवाने के लिए होटल के बाहर फैंस की कतार लग गई।
अक्षय कुमार ने अपने किसी भी फैंस को निराश नहीं किया और सभीके साथ फोटो खिंचवाए। तस्वीरों में अक्षय हमेशा की तरह स्पोर्टी लुक में काफी कूल नजर आ रहे हैं।
 
अक्षय कुमार कोरोनावायरस के इस दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तस्वीर खिंचवाते नजर आए।
 
हाल ही में अक्षय कुमार अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर गुरुद्वारे भी पहुंचे। जहां उन्होंने मत्था टेका और कुछ देर ईश्वर की अराधना की।
 
तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन दिया, 'आज की धन्य सुबह...आज गुरुद्वारा में 10 मिनट बिताए और मैंने शांति का अनुभव किया, जो महीनों से मेरे पास नहीं थी।'
 
बता दें कि डायरेक्टर रणजीत तिवारी की फिल्म 'बेल बॉटम' में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, लारा दत्त और हुमा कुरैशी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यटन दिवस : दार्जिलिंग 'क्वीन ऑफ हिल्स' एक मनोरम डेस्टिनेशन