शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jawan director atlee recalls his first meeting with shahrukh khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 21 सितम्बर 2023 (10:24 IST)

शाहरुख खान से पहली मुलाकात में कंफ्यूज हो गए थे एटली, निर्देशक ने बताया किस्सा

Film Jawan
Shahrukh Atlee First Meeting: एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। भारत में 'जवान' का कुल कलेक्शन 500 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आए हैं। हाल ही में एटली ने बताया कि शाहरुख के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी थी।
 
एटली ने बताया कि जब वह शाहरुख से पहली बार मिले तो उन्होंने ने मुझसे कहा कि मैं 'एटली फिल्म' करना चाहता हूं। मैंने उनसे पूछा, 'सर, 'एटली फिल्म' क्या है?' मैं एक ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिसमें एक मास डायरेक्टर के रूप में आपके सिग्नेचर हों। 
 
एटली ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे शाहरुख सर, नयनतारा मैम, विजय सेतुपति, दीपिका मैम से लेकर ऐसी अद्भुत टीम मिली, उन्होंने मुझे मेरी सीमा तक पहुंचाया और मुझे बेस्ट दिया।
 
एटली ने बताया, मुझे मेरे परिवार से बहुत समर्थन मिला, मेरी पत्नी प्रिया मेरी रीढ़ हैं। और, दूसरे मिस्टर खान थे, उन्होंने मुझे इस फिल्म के निर्माण के दौरान पिछले 4 वर्षों में एक टीम के रूप में सामने आई सभी चुनौतियों से लड़ने की ताकत दी।
 
बता दें कि फिल्म 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति अहम किरदार में हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी कैमियो रोल में हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya