शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jacqueline fernandez team up with al vijay for horror thriller film
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (17:30 IST)

एएल विजय की हॉरर थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, मार्च में शुरू होगी शूटिंग

एएल विजय की हॉरर थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, मार्च में शुरू होगी शूटिंग | jacqueline fernandez team up with al vijay for horror thriller film
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है। जैकलीन ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ राम सेतु और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित रणवीर सिंह के साथ सर्कस की शूटिंग पूरी की है। और अब जैकलीन का अगला प्रोजेक्ट थलाइवी के निर्देशक एएल विजय के साथ है।

 
सूत्रों की माने तो, जैकलीन फर्नांडिस के लिए यह एक नया स्पेस है और वह इस चैलेंज के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कैरेक्टर कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है और प्रेप्रशन्स अभी से शुरू हो चुकी है। 
 
फिल्म की शूटिंग शुरू से अंत तक के शेड्यूल में 2 महीने की अवधि में लंदन में की जाएगी। जबकि फिल्मांकन मार्च में शुरू हो जाएगा, टीम इसे अप्रैल के अंत तक समाप्त कर देगी।
 
साथ ही, जैकलीन 'बच्चन पांडे' के प्रोमोशन के लिए भी तैयार हैं क्योंकि फिल्म इस साल होली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया गया है जिसमें जैकलीन के साथ अक्षय कुमार और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। 
 
अभिनेत्री के पास बच्चन पांडे, राम सेतु, अटैक, सर्कस और किक 2 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिनकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'मिथ्या' इस दिन होगी रिलीज