शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif and vicky kaushal will- not celebrate the first valentines day because of salman khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (16:51 IST)

वेलेंटाइन डे पर पति विक्की कौशल नहीं सलमान खान के साथ होंगी कैटरीना कैफ, जानिए वजह

वेलेंटाइन डे पर पति विक्की कौशल नहीं सलमान खान के साथ होंगी कैटरीना कैफ, जानिए वजह | katrina kaif and vicky kaushal will- not celebrate the first valentines day because of salman khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बीते साल 9 दिसंबर को विक्की कौशल संग शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही यह न्यूली वेड कपल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी है। दोनों वर्क कमिटमेंट्स के चलते साथ में ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं कर पा रहे हैं। 

 
कभी विक्की अपनी फिल्म की शूटिंग के चक्कर में बिजी होते हैं तो कभी कैटरीना अपने शूट में। शादी के बाद बेहद कम ही इन दोनों ने एक साथ वक्त बिताया है। अपनी शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सरी पर भी कैटरीना अपने पति विक्की संग टाइम स्पेंड करने इंदौर पहुंची थीं, जहां पर विक्की अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
 
वहीं शादी के बाद कैटरीना अपना पहला वेलेंटाइन डे भी विक्की कौशल के साथ नहीं मना पाएंगीं। इसकी वजह सलमान खान को बताया जा रहा है। दरअसल, कैटरीना सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' जो कोरोना की वजह से लगातार टलती रही और उसपर काम शुरू करने जा रही हैं। 
 
अभी 'टाइगर 3' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग बची हुई है जिसे दिल्ली में शूट किया जाएगा। 'टाइगर 3' के मेकर्स फरवरी में फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग करेंगे, जो 15 दिनों का होगा। ऐसे में वेलेंटाइन डे के दौरान कैटरीना कैफ सलमान के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी होंगी।
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से सुनील ग्रोवर को पसंद है पर्दे पर महिला किरदार निभाना