शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoor starts last schedule of film kuttey
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (15:30 IST)

अर्जुन कपूर ने शुरू की 'कुत्ते' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग, बोले- इस फिल्म में काम कर रोमांचित हूं

अर्जुन कपूर ने शुरू की 'कुत्ते' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग, बोले- इस फिल्म में काम कर रोमांचित हूं - arjun kapoor starts last schedule of film kuttey
लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स ने टी-सीरीज के साथ बीते दिनों अपनी अगली फिल्म 'कुत्ते' का ऐलान किया था। इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू नजर आएंगे।

 
फिल्म 'कुत्ते' में अर्जुन पुलिस कांस्टेबल के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा नक्सली के रोल में हैं। राधिका मदान एक कॉलेज स्टूडेंट के रोल में हैं। अर्जुन कपूर ने फिल्म कुत्ते के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। 
 
अर्जुन कपूर ने कहा, मुझे लगता है कि जब भी मैं कुत्ते के सेट पर होता हूं। तो मुझे लगता है कि फिल्म जगत में मेरा पहला दिन है, क्योंकि हर दिन कुछ-ना-कुछ सीखने का शानदार अनुभव होता है। 
 
उन्होंने कहा, इन मझे हुए कलाकारों हर सीन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते देख मैं काफी प्रेरित होता हूं। मेरे पास कुत्ते की शूटिंग को खत्म करने के लिए दो हफ्ते का वक्त है और मुझे पता है कि मैं इस सेट पर रहकर एक बेहतर कलाकार बन गया हूं।
 
ये भी पढ़ें
रणविजय ने 18 साल बाद 'रोडीज' को कहा अलविदा, सोनू सूद हो सकते हैं नए होस्ट