शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bhushan kumar will enter in ott
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (14:41 IST)

भूषण कुमार ने रखा ओटीटी की दुनिया में कदम, टी-सीरीज करेगी वेब सीरीज का निर्माण

भूषण कुमार ने रखा ओटीटी की दुनिया में कदम, टी-सीरीज करेगी वेब सीरीज का निर्माण | bhushan kumar will enter in ott
भूषण कुमार की कंपनी 'टी-सीरीज' एशिया का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल, पब्लिशर और भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है। अब म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एंट्री करने जा रही हैं। 

 
इस बात की जानकारी टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, वर्षों से संगीत के क्षेत्र में निर्विवाद सफलता और फिल्मों में एक मजबूत पहचान बनाने के बाद, भूषण कुमार ने डिजिटल स्पेस में कदम रखा, टी-सीरीज़ अब एक्शन थ्रिलर, बायोपिक्स, मर्डर मिस्ट्री, जेलब्रेक ड्रामा से लेकर अन्य कई वेब सीरीज का निर्माण करने के लिए तैयार है। 
 
भूषण कुमार ने कहा, टी-सीरीज हमेशा से दमदार कहानियों पर विश्वास करता आया है, चाहे वह संगीत के माध्यम से हो या फिल्म। अपनी इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए, हम पॉवरहाउस कॉन्टेंट निर्माता आनंद एल राय, अनुभव सिन्हा, निखिल आडवाणी, हंसल मेहता, संजय गुप्ता, बिजॉय नांबियार, सुपर्ण एस वर्मा, मिखिल मुसाले, सौमेंद्र पाधी जैसे कई और दिग्गजों के साथ वेब-शो का निर्माण करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
 
उन्होंने कहा, इस विस्तार के साथ, हम ऐसा कॉन्टेंट बनाने का लक्ष्य रखते जो दर्शकों उससे जोड़े रखेगा, और इसके अंतर्गत हम नए बाजारों को टैप करेंगे। हम म्यूज़िक, फिल्म्स और वेब शो के निर्माण के साथ विविधता लाकर एक रचनात्मक केंद्र बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने बेचा दिल्ली वाला अपना पुश्तैनी बंगला, इतने करोड़ में हुई डील