शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Amitabh Bachchan invested in cryptocurrency and made profit
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (14:18 IST)

क्रिप्टोकरेंसी से अमिताभ बच्चन ने कमाए इतने करोड़ रुपये

क्रिप्टोकरेंसी से अमिताभ बच्चन ने कमाए इतने करोड़ रुपये | Amitabh Bachchan invested in cryptocurrency and made profit
आज के दौर के फिल्म स्टार्स पहले के दौर के सितारों की तुलना में ज्यादा व्यावसायिक समझ रखते हैं। पहले के कलाकार फिल्म से कमाया ज्यादातर पैसा फिल्मों में लगाते थे, लेकिन अब ये सितारे अन्य जगहों पर पैसा निवेश करते हैं। 
 
अमिताभ बच्चन के जीवन में एक बार इतना बुरा दौर आया था कि वे दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे, लेकिन अपनी सूझबूझ के जरिये उन्होंने अपने को डूबने से बचाया और फिर खड़े हो गए। अब अमिताभ पैसों के मामले में हर कदम फूंक-फूंक कर रखते हैं। 
 
हाल ही में क्रिप्टोकरेंसी की खूब चर्चा है। बजट 2022 में भी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। इस डिजीटल मुद्रा से होने वाली कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स जमा करने की बात कही गई है और इस पर खूब बातें भी हो रही हैं। 
 
अमिताभ और क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक बात सामने आई है। इकोनॉमिक टाइम्स के बुताबिक अमिताभ बच्चन क्रिप्टोकरेंस में निवेश करते हैं और उन्होंने खूब फायदा भी कमाया है। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ सिंगापुर की एक कंपनी में 1.6 करोड़ रुपये का निवेश किया और मेरेडियन टेक नाम की इस कंपने ने निवेश करने के बदले में में अमिताभ को 30 महीनों में 112 करोड़ रुपये का रिटर्न मिला। 
 
इसके अलावा भी अमिताभ ने कई कंपनियों में निवेश कर रखा है जहां से उन्हें अभिनय के अलावा भी कमाई होती है। 
ये भी पढ़ें
भूषण कुमार ने रखा ओटीटी की दुनिया में कदम, टी-सीरीज करेगी वेब सीरीज का निर्माण