• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff along with suniel shetty on kaun banega crorepati
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (15:16 IST)

कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे गेम शो

कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी, अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे गेम शो - jackie shroff along with suniel shetty on kaun banega crorepati
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 'शानदार शुक्रवार' स्पेशल एपिसोड हर हफ्ते कोई मशहूर सेलिब्रिटी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर शिरकत करता है। इस शानदार शुक्रवार एपिसोड में मस्ती और मजा का तड़का लगाते हुए जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी नजर आएंगे। 

 
जैकी और सुनील शेट्टी उन सामाजिक कारणों के लिए खेलेंगे, जिन पर उनका विश्वास है और जिनका वो समर्थन करते हैं। खेल में जीती गई इनाम की राशि जैकी श्रॉफ द्वारा थैलेसेमिक्स इंडिया को और सुनील शेट्टी द्वारा विप्ला फाउंडेशन को दान की जाएगी।
 
दोनों एक्टर्स इस शो में अपना शानदार वक्त बिताते नजर आएंगे, जहां वे हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे। अमिताभ बच्चन भी एक परफेक्ट होस्ट की तरह जैकी दादा की गुजारिश पर 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर अपना आइकॉनिक स्टेप रीक्रिएट करेंगे। 
 
अमिताभ बच्चन जैकी श्रॉफ को एक टाई-बो भी गिफ्ट करेंगे। अपनी स्पेशल डिजाइनर बो टाई पर अपना ऑटोग्राफ साइन कर बिग बी उसे जैकी श्रॉफ को तोहफे के तौर पर देंगे।
 
जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी न सिर्फ बड़ी सूझबूझ के साथ गेम खेलते नजर आएंगे, बल्कि अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे।
 
ये भी पढ़ें
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में खंडेराव होल्कर का किरदार निभा रहे गौरव अमलानी बोले- ऐतिहासिक शोज जैसा आकर्षण...