शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. historical genres have a charm like no other says gaurav amlani
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 सितम्बर 2021 (15:38 IST)

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में खंडेराव होल्कर का किरदार निभा रहे गौरव अमलानी बोले- ऐतिहासिक शोज जैसा आकर्षण...

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में खंडेराव होल्कर का किरदार निभा रहे गौरव अमलानी बोले- ऐतिहासिक शोज जैसा आकर्षण... - historical genres have a charm like no other says gaurav amlani
दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाने वाले शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई ने दर्शकों को टीवी स्क्रीन्स से बांधे रखा है, जहां यह भारतीय इतिहास की सबसे महान महिलाओं में से एक - रानी अहिल्याबाई होल्कर की महान जीवन गाथा को बयां करता है। इस शो ने हाल ही में सुर्खियां बटोरीं जब इसने सात साल का लीप लिया, जिसके बाद एक नया अध्याय - 'द युवा अध्याय' सामने आया। 

 
लीप के बाद पॉपुलर एक्टर्स एतशा संझगिरी और गौरव अमलानी को अहिल्याबाई होल्कर और खंडेराव होल्कर की महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए चुना गया है। एक मंझे हुए कलाकार होने के नाते गौरव अमलानी ने कई फिल्मों, टीवी शोज़ और थिएटर में काम किया है, हालांकि अपने समृद्ध अनुभव के बावजूद पुण्यश्लोक अहिल्याबाई उनका पहला ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है और ये एक्टर इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
 
इस बारे में बताते हुए एक्टर गौरव अमलानी ने कहा, मेरा मानना है कि ऐतिहासिक जॉनर्स जैसा आकर्षण किसी और में नहीं है। एक ऑडियो विजुअल माध्यम होने के नाते यह एक जादू की तरह है, जहां हम उस जिंदगी का अनुभव कर सकते हैं, जो सदियों पहले जी गई थी। आप इस जॉनर में कुछ भी चुन लें, सब आपको उस दुनिया में झांकने का मौका देते हैं।
 
उन्होंने कहा, खंडेराव जैसी शख्सियत का रोल निभाने का मौका मिलना, सचमुच एक आशीर्वाद की तरह है। इसकी ड्रेसिंग से लेकर लाइफस्टाइल तक और उस दौर के अंदरूनी और बाहरी संघर्षों को समझने तक, ये सारे अनुभव मेरे लिए उस दौर में यात्रा करने के बराबर हैं।
 
ये भी पढ़ें
ऐनाबेल राठौर : फिल्म समीक्षा