रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackie chain in aankhen 2
Written By

'आंखें 2' में अमिताभ बच्चन के साथ होगा यह मेगास्टार

'आंखें 2' में अमिताभ बच्चन के साथ होगा यह मेगास्टार - jackie chain in aankhen 2
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन स्टारर 2002 में आई फिल्म 'आंखें' का सीक्वेल 16 वर्ष बाद बनने की तैयारी में है। 
 
'आंखें 2' की कास्ट तय हो गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं। इनके अलावा अनिल कपूर, अर्जुन रामपाल, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रुज़ के भी होने की चर्चा है। 
 
साथ ही इसमें साउथ एक्ट्रेस रेजिना केसेंड्रा भी हो सकती है। इनके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और विकी कौशल का नाम भी जोड़ा जा रहा है। अब खबर है कि फिल्म में मेगास्टार जैकी चेन भी होंगे। 

खबरों की माने तो स्क्रिप्ट तय होने के बाद अनीस ने तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू हो जाएगी। साथ ही इसकी रिलीज़ की तैयारी 2020 की शुरुआत तक करने की है। फिल्म की कहानी एक केसिनो के आसपास घूमती है। 
 
अनीस बज़्मी पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित करने के लिए बहुत उत्सुक हैं। साथ ही बड़ी स्टारकास्ट के साथ यह फिल्म धमाका कर सकती है।
ये भी पढ़ें
निर्देशक प्रदीप सरकार की तबीयत खराब, आगे बढ़ी काजोल की 'हेलीकॉप्टर एला'