सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ileana DCruz, Bikini, Hot Photo
Written By

बिकिनी में इलियाना डिक्रूज़ का रियल फोटो

बिकिनी में इलियाना डिक्रूज़ का रियल फोटो - Ileana DCruz, Bikini, Hot Photo
शोबिज वर्ल्ड में अक्सर हीरोइनों के हॉट और ग्लैमरस फोटो देखने को मिलते हैं। उनकी बॉडी और कर्व्स देख कई लड़कियां ईर्ष्या से भर उठती हैं। वे यह नहीं जानती हैं कि ये हीरोइनों की ओरिजिनल ब्यूटी नहीं है। हीरोइनों के फोटो को फोटोशॉप कर खूबसूरत बनाया जाता है और सारी दुनिया समझती है कि यही उनकी असली खूबसूरती है। 
 
इन हीरोइनों के बीच इलियाना डिक्रूज़ ने अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। व्हाइट बिकिनी में वे बेहद हॉट लग रही हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह फोटो अनटच्ड है यानी इस फोटो के साथ कोई छेड़छाड़ या कलाकारी नहीं की गई है। इसमें इलियाना की खूबसूरती झलक रही है। 
 
इलियाना ने लिखा है- कुछ दिनों पहले एक मैगजीन के लिए मैंने यह फोटोशूट किया था। यह फोटो मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि यह अनटच्ड है। नो फोटोशॉप। नो रिटच। नो एअरब्रशिंग। सिर्फ बालों, मेकअप और स्टाइल पर काम किया गया। 
ये भी पढ़ें
गोल्ड और सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन