• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Prithviraj, Akshay Kumar, Chandraprakash Dwivedi
Written By

सनी देओल के हाथ से निकला मौका और अक्षय कुमार बन गए पृथ्वीराज चौहान

सनी देओल के हाथ से निकला मौका और अक्षय कुमार बन गए पृथ्वीराज चौहान - Sunny Deol, Prithviraj, Akshay Kumar, Chandraprakash Dwivedi
अक्षय कुमार के साथ यश राज फिल्म्स एक पीरियड ड्रामा बनाने जा रहा है। इसे चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित करेंगे और पृथ्‍वीराज चौहान की भूमिका अक्षय कुमार अदा करेंगे। पृथ्वीराज के बहादुरी के किस्से सभी ने सुन रखे हैं और बड़े परदे पर इन्हें देखना रोचक होगा। 
 
वैसे अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। यह फिल्म सनी देओल करने वाले थे और इसका खुलासा खुद सनी ने एक फिल्म मैगजीन से बात करते हुए किया। सनी ने बताया कि वे इस पीरियड ड्रामा के ओरिजिनल चॉइस थे। इस कहानी पर चंद्रप्रकाश द्विवेदी और वे साथ में काम कर रहे थे। 
 
सनी खुद चाहते थे कि यह फिल्म बने और उन्होंने चंद्रप्रकाश को इसके लिए प्रेरित भी किया। सनी का मानना है कि फिल्म के निर्माता को वे उपयुक्त नहीं लगे होंगे इसलिए उन्होंने अक्षय कुमार को चुन लिया। सनी इस बात से खुश हैं कि वे भले ही यह फिल्म नहीं कर रहे हैं लेकिन कम से कम वो फिल्म तो बन रही है। 
 
यह एक बड़े बजट की फिल्म है। निर्माताओं ने विचार किया होगा कि सनी देओल को लेकर इतनी महंगी फिल्म बनाना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि सनी की स्टार वैल्यू अब काफी कम हो गई है। लिहाजा उन्होंने अक्षय को चुन लिया हो। 
 
गौरतलब है कि वर्षों पूर्व सनी को लेकर राजकुमार संतोषी ने भी एक फिल्म प्लान की थी जिसमें सनी को पृथ्वीराज की भूमिका निभाना थी, लेकिन संतोषी और सनी में मतभेद हो गए और वो फिल्म नहीं बन पाई। एक बार फिर सनी के हाथ से पृथ्वीराज का रोल अदा करने का मौका निकल गया।