शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Fateh Singh, Rajkumar Santoshi
Written By

सनी देओल करेंगे पीरियड ड्रामा, सुपरहिट फिल्म बनाने वाले होंगे निर्देशक

सनी देओल करेंगे पीरियड ड्रामा, सुपरहिट फिल्म बनाने वाले होंगे निर्देशक - Sunny Deol, Fateh Singh, Rajkumar Santoshi
सनी देओल की 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्त को प्रदर्शित होने वाली है जिसमें वे अपने पिता धर्मेन्द्र और भाई बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगे। इस सीरिज की पहली फिल्म हिट और दूसरी फ्लॉप रही थी। फिलहाल सनी इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। 
 
इसके साथ ही सनी अपने बेटे करण देओल को लेकर 'पल पल दिल के पास' भी बना रहे हैं जिसकी थोड़ी शूटिंग ही बाकी है। बॉबी के साथ-साथ वे अपने करियर पर भी ध्यान दे रहे हैं। 
 
इसी बीच सनी देओल ने एक नई फिल्म साइन की है जो एक पीरियड ड्रामा है। सिख योद्धा... 

यह फिल्म सिख योद्धा फतेह सिंह पर आधारित है और सनी देओल इसमें लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से थी। स्क्रिप्ट फाइनल होते ही सनी को सुनाई गई और वे तुरंत ही इस फिल्म को करने के लिएए तैयार हो गए। 
 
चूंकि यह एक पीरियड ड्रामा है इसलिए इसके बनने में समय लगेगा। पोस्ट प्रोडक्शन और प्री प्रोडक्शन में भी काफी वक्त लगता है। इस वर्ष के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है। तब सनी भी अपने बचे काम पूरे कर लेंगे। 
 
जहां तक रिलीज का सवाल है तो यह फिल्म 2020 में ही प्रदर्शित हो पाएगी। यह होंगे निर्देशक...

फिल्म के निर्देशन की बागडोर राजकुमार संतोषी के हाथों में होगी। सनी के साथ संतोषी ने घायल, घातक और दामिनी जैसी फिल्में बनाई हैं। ये तीनों फिल्में सनी के करियर की बेहतरीन फिल्में मानी जाती हैं। 
 
इसके बाद सनी और संतोषी में कुछ बातों को लेकर मतभेद हो गए और उन्होंने फिर साथ काम नहीं किया। पिछले कुछ दिनों से लगातार खबरें आ रही थीं कि सनी और संतोषी फिर साथ काम करने वाले हैं और अब इस बात पर मुहर लग गई है। 
 
फतेह सिंह पर बनने वाली फिल्म को टोनी डिसूजा, विशाल राणा और साजिद कुरैशी मिल कर प्रोड्यूस करेंगे। अन्य कलाकारों का चयन जल्दी ही होगा। 
ये भी पढ़ें
रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का वीडियो हुआ लीक, मच गई खलबली