शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Krrish 4, Rakesh Roshan, Priyanka Chopra
Written By

रितिक रोशन की कृष 4 में ये होगी हीरोइन

रितिक रोशन की कृष 4 में ये होगी हीरोइन - Hrithik Roshan, Krrish 4, Rakesh Roshan, Priyanka Chopra
भले ही कृष 4 की अब तक स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई हो लेकिन चर्चे अभी से शुरू हो गए हैं। राकेश रोशन ने तो फिल्म की रिलीज डेट तक अनाउंस कर दी है। ये बात तो तय है कि रितिक रोशन फिल्म में लीड रोल में होंगे। हीरोइन के रूप में यह माना जा रहा था कि प्रियंका चोपड़ा अब शायद ही इस सीरिज की फिल्म करें। 
 
एक तो वे बड़ी सितारा हो गई हैं और कृष सीरिज की फिल्मों में उन्हें करने के लिए ज्यादा कुछ रहता नहीं है। दूसरा कारण यह है कि वे शादी करने वाली हैं इसलिए अब कृष 4 को शायद ही समय दे पाएं। 

 
कृष 4 से जुड़े सूत्रों ने इशारा किया है कि राकेश रोशन की 'कृष 4' में प्रियंका ही हीरोइन रहेंगी। प्रियंका और रोशन परिवार के नजदीकी संबंध है और इसलिए उन्होंने 'कृष 4' में अभिनय करने की मंजूरी दे दी है। 

 
वैसे भी प्रियंका की छवि सलमान खान की 'भारत' छोड़ने के बाद बेहद खराब हुई है और अब वे अपनी इस छवि को निखारना चाहती हैं। कृष 4 जैसी बड़ी फिल्म का हिस्सा होने का अवसर वे नहीं गंवाना चाहतीं लिहाजा उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कह दिया है। 
ये भी पढ़ें
सनी देओल करेंगे पीरियड ड्रामा, सुपरहिट फिल्म बनाने वाले होंगे निर्देशक