शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nawazuddin Siddiqui not secure with new generation actors
Written By

'जीनियस' के नए कलाकारों से सीख रहे हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी

'जीनियस' के नए कलाकारों से सीख रहे हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी - Nawazuddin Siddiqui not secure with new generation actors
इंडस्ट्री में बहुत कम कलाकार हैं जो हीरो के रुप में ना होकर भी इंडस्ट्री में बहुत फेमस होते हैं। उनमें से एक हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी। उनकी एक्टिंग स्किल्स ने सभी को उनका दीवाना बना रखा है। साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं। 
 
जिसे हर कोई पसंद करता हो, आखिर उसे डरने की क्या ज़रुरत। लेकिन हाल ही में नवाजउद्दीन ने खुलासा किया है कि वह अपने सभी साथी कलाकारों से असुरक्षित महसूस करते हैं। वे फिल्मों के अपने को-स्टार्स से थोड़ा डरते हैं। जब्कि ज़्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल कर भी सभी को अपना दीवाना बनाया है। 
 
वेब-सीरिज़ सेक्रेड गेमस के बाद नवाज़ुद्दीन सातवें आसमान पर हैं। लोग उनकी इस वेब-सीरिज़ के अगले सीज़न के लिए भी बहुत उत्साहित हैं। हालांकि नवाज़ुद्दीन का कहना है कि किसी भी एक्टर का विनम्र होकर यह कहना कि काम करते समय उन्हें अपने को-स्टार्स से से इनसिक्यॉरिटी नहीं होती, यह बात सही नहीं लगती है। नवाज का मानना है कि फिल्मों में बाकी कलाकारों के साथ काम करते हुए हर एक्टर के दिमाग और दिल में हर तरह की भावना आती है। यह जो इनसिक्यॉरिटी की भावना है वह पार्ट ऑफ इमोशन है, जो होना लाजमी है, इसलिए मुझमें भी इनसिक्यॉरिटी, प्यार नफरत और जलन की भावना है। जो लोग यह कहते हैं कि वह इनसिक्यॉर नहीं हैं तो मैं उसे गलत मानता हूं। 
 
नवाज़ ने आगे बताया कि प्यार, नफरत, जलन और इनसिक्यॉरिटी वाली भी भावनाएं हर कलाकार के मन में आती है। काम करते समय सीनियर और जूनियर कुछ नहीं होता। इस समय तो माहौल ऐसा है कि आपने थोड़ी सी कोई लापरवाही की और कोई जूनियर आपको लपेट कर पीछे छोड़ देगा। आज की जनरेशन के सामने टिकना बहुत मुश्किल है। जो नए चेहरे फिल्म इंडस्ट्री में आ रहे हैं, वह बहुत टैलेंटेड और तेज हैं। 

 
शायद मवाज़ इसलिए अपने साथी कलाकारों से इंसिक्यॉर फील करते हों। वह एक तरह से नए कलाकारों की तारीफ ही कर रहे थे। नवाज़ ने आगे कहा कि मुझे यह कहने में कोई परहेज नहीं होता कि मैं काम के मामले में अपने सभी सीनियर और जूनियर साथियों से बेहद असुरक्षित महसूस करता हूं। मैं सेट पर नए कलाकारों से बहुत कुछ सीखता हूं। मैं बहुत तेज हूं, फिल्म जीनियस के सेट पर मैंने हीरो उत्कर्ष शर्मा से बहुत कुछ चुपचाप सीख लिया और यह बात खुद उनको भी नहीं पता चली। 
 
नवाज़ुद्दीन फिल्म 'जीनियस' में नज़र आने वाले हैं। इसमें उनके साथ नए कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, ईशिता चौहान, नवाज़ और मिथुन चक्रवती भी लीड रोल में हैं। फिल्म 24 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
अभय और बबली की एक अनोखी और देसी जोड़ी.. 'जबरिया जोड़ी'