• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gold, Satyamev Jayate, Box Office, John Abraham, Akshay Kumar
Written By

गोल्ड और सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन

गोल्ड और सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर आठवां दिन - Gold, Satyamev Jayate, Box Office, John Abraham, Akshay Kumar
गोल्ड और सत्यमेव जयते बेहतरीन सप्ताह में रिलीज हुई हैं। 15 अगस्त की छुट्टी के साथ ईद की छुट्टी का भी लाभ दोनों फिल्मों को मिला। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने आठ दिनों में कितना कलेक्शन किया है। 
 
गोल्ड 
पहले अक्षय कुमार की 'गोल्ड' की बात। इस फिल्म ने जैसी धमाकेदार शुरुआत की थी वैसी रफ्तार बाद में कायम नहीं रख पाई। पहले दिन के कलेक्शन के आधार पर कहा जाने लगा कि यह डेढ़ सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन अब ये संभव नहीं दिख रहा है। बाद के दिनों में तो 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' के कलेक्शन समान आने लगे।


मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में यह फिल्म मजबूती से जमी रही, लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म को कम दर्शक मिले। फिल्म ने आठवें दिन लगभग 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आठ दिनों में यह फिल्म लगभग 86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। दूसरे वीकेंड में इस फिल्म का सौ करोड़ क्लब में शामिल होना निश्चित है। कुल मिलाकर 'गोल्ड' का प्रदर्शन अपेक्षा से कम रहा है। 
 
सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते का कलेक्शन अपेक्षा से ज्यादा रहा है। आठवें दिन फिल्म ने 6.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब तक यह फिल्म भारत से 71.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। किसने सोचा था कि जॉन की फिल्म यहां तक पहुंच जाएगी। कम लागत में बनी यह फिल्म हिट हो गई है।


सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। बड़े शहर और मल्टीप्लेक्स में फिल्म कम पसंद की गई, लेकिन जिस टारगेट ऑडियंस के लिए यह बनाई गई थी उन्हें यह पसंद आई और निर्माता का काम हो गया। क्या सौ करोड़ क्लब में यह शामिल हो पाएगी? दूसरे वीकेंड के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 
ये भी पढ़ें
संघर्ष, रोमांस, बायोपिक, अभिनय, सनी-बॉबी के बारे में धर्मेन्द्र