सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is kareena kapoor is pregnant again photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जुलाई 2022 (11:53 IST)

क्या तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर? वायरल हो रही इस तस्वीर से लग रहे कयास

kareena kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। करीना अपने वेकेशन के दौरान कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इसी ‍बीच हॉलिडे से करीना और सैफ अली खान की एक अनसीन तस्वीर चर्चा में आ गई है।

 
दरअसल, इस तस्वीर में करीना का बेबी बंप दिखाई दे रहा है और ये देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि करीना तीसरी बार प्रेग्नेंट हो सकती हैं। इस तस्वीर में करीना ब्लैक कलर के टैंक टॉप में नजर आ रही हैं। वह अपने पति और एक अन्य शख्स के साथ पोज देती दिख रही हैं।
 
करीना कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। करीना की यह तस्वीर उनके फैन पेज पर शेयर की गई है। यूजर इस तस्वीर पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'करीना प्रेग्नेंट हैं। ब्लैक आउटफिट में उनकी बेली छिप नहीं पाई।'
 
हालांकि करीना की प्रेग्नेंसी की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वहीं बात सकती हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इस तस्वीर को फोटोशॉप करके एडिट किया गया है। 
 
बता दें कि करीना और सैफ दो बच्चों के माता-पिता हैं। करीना ने साल 2016 में बेटे तैमूर को जन्म दिया था। इसके बाद साल 2021 में एक और बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम जेह रखा गया है। 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का गाना केसरिया रिलीज, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री