अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार फिल्म 'सेल्फी' में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम किरदार में हैं। अक्षय की यह फिल्म अपनी घोषणा के वक्त से ही सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई हैं।
अक्षय कुमार और इरमान हाशमी की इस फिल्म को देखने के लिए फैंस को एक साल का और इंतजार करना होगा। फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी है।
फिल्म 'सेल्फी' का निर्देशन राज मेहता कर रहे है। यह साउथ की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार के किरदार में नजर आएंगे। तो वहीं इमरान हाशमी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखाई देंगे, जो अक्षय के बहुत बड़े फैन है।
फिल्म में डायना पेंटी, अक्षय की पत्नी और नुसरत भरूचा इमरान हाशमी की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमेंगी।