गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi web series maharani 2 teaser released
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (16:52 IST)

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 2' का टीजर रिलीज

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 2' का टीजर रिलीज | huma qureshi web series maharani 2 teaser released
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही अपनी हिट वेब सीरीज 'महरानी' के दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रही हैं। राजनीति से प्रेरित इस सीरीज के पहले पार्ट को लोगों खूब पसंद किया था। जिसके बाद से ही इसके दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

 
वहीं अब 'महारानी 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है। मुख्यमंत्री के रोल में हुमा एक बार फिर दमदार दिख रही हैं। इस टीजर में अभिनेत्री की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है। 1 मिनट 10 सेकंड के इस टीजर में हुमा कुरैशी सिर्फ पांच सेकंड के लिए नजर आती हैं और छा जाती हैं। 
 
महारानी 2 को रविंद्र गौतम ने निर्देशित किया है। हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज महारानी 2 के टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
'महारानी' में हुमा कुरैशी एक अलग ही अवतार में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने एक ग्रामीण घरेलू महिला रानी भारती की भूमिका निभाई थी, जो राजनीति तक का सफर तय करती है। इस वेब सीरीज की कहानी मुख्य रूप से बिहार की राजनीति पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'बर्फी' करने पर संजय दत्त ने उड़ाया था रणबीर कपूर का मजाक, पूछा था यह सवाल