फिल्म 'बर्फी' करने पर संजय दत्त ने उड़ाया था रणबीर कपूर का मजाक, पूछा था यह सवाल
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में संजय दत्त विलेन शुद्ध सिंह का किरदार निभाते दिखेंगे। रणबीर इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। इसी बीच उन्होंने संजय दत्त अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की है।
बता दें कि रणबीर कपूर ने संजय दत्त की बायोपिक संजू में काम किया है। संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी। रणबीर ने बताया कि संजय दत्त ने उनकी साल 2012 में आई फिल्म 'बर्फी' में काम करने के दौरान क्या कहा था।
रणबीर कपूर ने बताया कि जब मैं बर्फी और रॉकस्टार में काम कर रहा था, तब मैं संजय के जिम में कसरत करता था। वह मुझसे कहते थे, 'तू दो साल से यहां जिम कर रहा है। पर तेरी बॉडी कहां है? वह मुझसे यह भी पूछते, 'तू अभी बर्फी कर रहा है। फिर तेरी अगली फिल्म कौन सी है? पेड़ा? लड्डू?'
रणबीर कपूर ने कहा, संजय दत्त ने उन्होंने हमेशा मेरी पीठ थपथपाई है, जो कुछ भी मैंने किया है, वह उससे बहुत खुश और गर्वित हैं। उन्होंने हमेशा मुझे एक अलग तरह की फिल्में करने के लिए प्रेरित किया है, और ऐसी फिल्में भी जो बड़े दर्शकों से बात करती हैं। मैं संजू सर को पाकर बहुत खुश हूं, जो मेरी पीठ थपथपाते हैं और लगातार मुझे प्रेरित कर रहे हैं।
गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म शमशेरा में रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त, आशुतोष राणा, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय और त्रिधा चौधरी की अहम भूमिका है। आदित्य चोपड़ा निर्मित यह फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने जा रही है।