गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naagin 6 actress mahekk chahal loses 49 thousand rupees to online fraud
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (17:45 IST)

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं 'नागिन 6' एक्ट्रेस महक चहल, खाते से उड़ाए इतने रुपए

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं 'नागिन 6' एक्ट्रेस महक चहल, खाते से उड़ाए इतने रुपए | naagin 6 actress mahekk chahal loses 49 thousand rupees to online fraud
आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी अक्सर ऑनलाइन ठगी का शिकार होते रहते हैं। अब 'नागिन 6' की एक्ट्रेस महक चहल ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। ठग ने चंद मिनटों में महक के अकाउंट से हजारों रुपए उड़ा दिए। एक्ट्रेस ने बांद्रा पुलिस स्टेशन ने अपने साथ हुए फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई है।

 
महक चहल ऑनलाइन कोरियर सेवा लेने के दौरान ठगी का शिकार हुई है। खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने गुरुग्राम में एक कोरियर भेजने के लिए ऑनलाइन कोरियर भेजने की सेवा के बारे में इंटरनेट पर सर्च किया था। मुझे वहां से एक फोन नंबर मिला, फिण मैंने कॉल पर एक शख्स से बात की।
 
महक ने आगे कहा, शख्स ने मुझे कहा कि वो एक बड़ी कोरियर कंपनी से बात कर रहा है। उस व्यक्ति के बताए अनुसार में साइट पर गई और 10 रुपए में रजिस्ट्रेशन किया। साइट से ही कोरियर के लिए पेमेंट करना था। उस व्यक्ति ने मुझसे पेमेंट के तरीके के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि मैं गूगल पे कर रही हूं, लेकिन पेमेंट नहीं हुआ। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया और बताया गया कि इस पर 20 सेकेंड में ओटीपी आएगा और पेमेंट हो जाएगी। लेकिन जैसे ही लिंक आया तो उनके खाते से 49000 रुपए निकल गए। महक को जैसी ही ठगी का एहसास हुआ उन्होंने अपने सारे कार्ड और खाते फ्रीज करा दिए।
 
महक ने इसके बाद तुरंत पुलिस को सुचना दी और इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। एक्ट्रेस ने कहा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मेरी एफआईआर दर्ज की। जिस नंबर से मेरी बात हुई थी वह बंद आ रहा था। 
 
ये भी पढ़ें
शादी के बाद और भी बोल्ड हुईं मौनी रॉय, समंदर किनारे दिखाया अपना टॉपलेस अवतार