बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. lalit modi mistakenly tags sushmita sen parody account
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (15:26 IST)

सुष्‍मिता सेन रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए ललित मोदी ने कर दी यह गलती, यूजर्स ले रहे मजे

सुष्‍मिता सेन रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए ललित मोदी ने कर दी यह गलती, यूजर्स ले रहे मजे | lalit modi mistakenly tags sushmita sen parody account
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्‍मिता सेन इन दिनों आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। ललित मोदी ने हाल ही में सुष्‍मिता सेन कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करके अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था। ललित मोदी ने पहले तस्वीरें शेयर करते हुए सुष्मिता को अपना 'बेटरहॉफ' बताया था।

 
इसके बाद अटकलें लगाई गई कि सुष्मिता और ललित की शादी हो गई है। बाद में ललित मोदी ने सफाई देते हुए बताया था कि वे दोनों अभी डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा था, 'स्पष्ट कर दूं। शादी नहीं की, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वह भी एक दिन होगा।'
 
लेकिन सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए ललित मोदी ने एक गलती कर दी। दरअसल, ललित मोदी ने अपने ट्वीट को सुष्मिता सेन के गलत अकाउंट पर टैग किया हुआ है। सुष्मिता सेन का असली ट्विटर अकाउंट हैंडल @thesushmitasen है, जबकि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में @sushmitasen47 को टैग किया है, जो सुष्मिता का ओरिजनल अकाउंट नहीं है बल्कि एक्ट्रेस का पैरोडी अकाउंट है।
 
इस गलती के सामने आने के बाद यूजर्स ललित मोदी के जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये तो कॉलेज के बच्चे जैसी हरकतें कर रहे हैं। अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रहा।' 
 
ये भी पढ़ें
फैंस के बीच रॉकी भाई का जलवा बरकरार, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली फिल्म बनी 'केजीएफ चैप्टर 2'