बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nia sharma confirm for the show jhalak dikhhla jaa 10
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (12:43 IST)

निया शर्मा को मिला काम, इस रियलिटी शो में आएंगी नजर

Nia Sharma
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बीते काफी समय से पर्दे से गायब चल रही थीं। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान निया ने कहा था कि वह काफी समय से वो काम की तलाश में हैं लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। वहीं अब निया शर्मा को काम मिल गया है। एक्ट्रेस पॉपुलर डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आएंगी।

 
'झलक दिखला जा' का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस डांस रियलिटी शो को माधुरी दीक्षित, करण जौबर और नोहा फतेही जज करेंगे। वहीं इस शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर फिलहार तीन नाम सामने आए हैं, जिनमें से एक निया शर्मा है।
 
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार निया शर्मा और हिना खान उन कुछ सेलिब्रिटिज की लिस्‍ट में शामिल हैं, जिन्‍हें मेकर्स ने सबसे पहले एप्रोच किया है। निया शर्मा ने शो में आने की बात कंफर्म कर दी है। वहीं हिना के साथ अभी भी बातचीत जारी है।
 
बता दें कि निया शर्मा ने साल 2010 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन 4 जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं। निया पिछले 2 साल से पर्दे से गायब हैं। 
 
ये भी पढ़ें
कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक