मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif ishaan khatter siddhant chaturvedi starrer phone bhoot new release date 4 nov
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (13:06 IST)

कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' की रिलीज डेट बदली, अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

katrina kaif
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले हैं। बीते दिन मेकर्स ने 'फोन भूत' का मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें बताया गया था कि फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होगी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। 

 
इस फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है। जिसके साथ बताया गया है कि अब यह फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के बगल बैठी हुई है, साथ ही में वह जादू-टोना करने वाली सामग्री लिए नजर आ रही हैं। 
 
बताया जा रहा है कि अभी फिल्म 'फोन भूत' के आखिरी सीन्स की शूटिंग होने में कमी रह गई, जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है।
 
गौरतलब है कि फिल्म फोन भूत का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे है, वही फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। रवि शंकरण और जसविंदर सिंह ने इसकी कहानी लिखी है।
 
ये भी पढ़ें
अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज