शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. arjun kapoors film kuttey to release in theaters on november 4
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (14:02 IST)

अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज | arjun kapoors film kuttey to release in theaters on november 4
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' की रिलीज डेट सामने आ गई है। इस फिल्म को विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के निर्देशित किया है। फिल्म इस साल 4 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। टी सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 

 
पोस्ट में बताया गया है कि कुत्ते 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ ही पोस्ट में फिल्म से जुड़ी कास्ट के बारे में बताया गया है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा तब्बू, राधिका मंदान, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन और शारदुल भारद्वाज नजर आने वाले हैं। 
 
फिल्म 'कुत्ते' का निर्माण लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है। वहीं, इसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। आसमान भारद्वाज निर्देशत यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है।
 
बॉक्स ऑफिस पर 'कुत्ते' की भिड़ंत कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से होगी। अब देखना दिलचस्प होगा की इस भिड़ंत में बॉक्स ऑफिस पर कौन बाजी मारता है। 
 
ये भी पढ़ें
बेटी सुष्मिता सेन के नए रिश्ते के बारे में पिता को भी खबर नहीं, बोले- मुझे भी मीडिया से पता चला