शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sens father denies knowledge of her relationship with lalit modi
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (14:46 IST)

बेटी सुष्मिता सेन के नए रिश्ते के बारे में पिता को भी खबर नहीं, बोले- मुझे भी मीडिया से पता चला

बेटी सुष्मिता सेन के नए रिश्ते के बारे में पिता को भी खबर नहीं, बोले- मुझे भी मीडिया से पता चला | sushmita sens father denies knowledge of her relationship with lalit modi
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी की रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बीते दिनों ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर सुष्मिता सेन संग अपने रिश्ते का खुलासा किया है। सुष्मिता और ललित की रिलेशनशिप की खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान है।
 
 
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर सुनकर न सिर्फ फैंस हैरान हैं, बल्कि उनकी फैमिली भी शॉक्ड है। बीते दिन एक्ट्रेस के भाई राजीव सेन ने कहा था कि अपनी बहन के इस नए रिलेशनशिप के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बारे में मीडिया से पता चला है।
 
वहीं अब सुष्मिता और ललित मोदी के रिलेशनशिप पर एक्ट्रेस के पिता शुबीर सेन का रिएक्शन सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए शुबीर सेन ने कहा, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैंने गुरुवार मॉर्निंग में अपनी बेटी से बात की थी, मगर उसने कुछ भी नहीं बताया। 

उन्होंने कहा, मैंने पहली बार ललित मोदी का ट्वीट देखा, जब मीडिया में इस बारे में खबर आई। मुझे नहीं पता कि मुझे उस बारे में क्‍या कहना चाहिए, जिसके बारे में मुझे बिल्‍कुल भी नहीं पता। वह सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्‍ते के बारे में बाद में जरूर जानना चाहेंगे। अभी उन्‍हें इस बारे में कुछ भी नहीं पता। 
 
ललित मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से शुक्रवार सुबह ही बात की थी। लेकिन उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया। हम सामान्‍यत: बच्‍चों और हेल्‍थ के बारे में बातें करते हैं और वह प्रॉपर तरीके से खा रही है कि नहीं। हमने हमेशा की तरह ही बातें की। मैंने उनके (ललित मोदी) बारे में कुछ भी नहीं सुना। अगर मुझे कुछ पता चलेगा तो आपको जरूर बताउंगा। छिपाने वाली बात ही नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
सुष्‍मिता सेन रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए ललित मोदी ने कर दी यह गलती, यूजर्स ले रहे मजे