शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. riteish deshmukh will be seen in the role of a lawyer in amazon minitv show case to bana hai
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (16:09 IST)

'केस तो बनता है' में वकील की भूमिका में नजर आएंगे रितेश देशमुख, देखिए वीडियो

'केस तो बनता है' में वकील की भूमिका में नजर आएंगे रितेश देशमुख, देखिए वीडियो | riteish deshmukh will be seen in the role of a lawyer in amazon minitv show case to bana hai
अमेजन मिनीटीवी अपने अपकमिंग शो 'केस तो बनता है' के साथ दर्शकों को हंसी, मस्ती और अतरंगी इल्जाम से भरे अनोखे कोर्ट रूम ड्रामा के साथ एंटरटेन करने के लिए तैयार है। इसी उत्साह को और ज्यादा बढ़ाते हुए अमेजन मिनीटीवी ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें देश के सबसे बड़े वीकली कॉमेडी शो से 'जनता का वकील' की झलक दिख रही है।

 
इस वीडियो में रितेश देशमुख अपने जबरदस्त ह्यूमर के साथ अपने आर्ग्युमेंटेटिव स्किल्स को निखारते हुए दिखाई देते हैं। वीडियों में जैसा कि हमारे 'जनता का वकील' फेमस 'तारीख पे तारीख' डायलॉग को फिर से रिक्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं, उसने सभी को पुराने दिलों की याद दिला दी है। ये कोर्ट रूम ड्रामा 29 जुलाई से हर शुक्रवार को नए एपिसोड के साथ अमेज़न मिनीटीवी पर रिलीज़ होगा।
 
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट कॉमेडी एक्टर्स में गिने जाने वाले, रितेश की कॉमिक टाइमिंग और प्रतिभा बेजोड़ है। उनके वाक्यों, व्यंग्य, संवाद अदायगी और भावों ने सालों से दर्शकों को गुदगुदाया है, जिससे हमें समय के साथ कई यादगार किरदार मिले हैं। केस तो बनता है के साथ, रितेश फैन्स को मस्ती से भरी राइड पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार के बैन पर 'मिस मार्वल' के एक्टर मोहन कपूर ने कही यह बात