शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is emma watson retiring from acting manager tells truth
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (13:17 IST)

क्या एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रहीं एमा वॉटसन, एक्ट्रेस के मैनेजर ने बताया सच

क्या एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रहीं एमा वॉटसन, एक्ट्रेस के मैनेजर ने बताया सच - is emma watson retiring from acting manager tells truth
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन के बारे में हाल ही में खबरें सामने आईं कि वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाली हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस उदास हो गए और सोशल मीडिया पर #EmmaWatson ट्रेंड करने लगा। लेकिन इस पूरे मामले पर अब फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है।
 
इन खबरों पर अब एमा के मैनेजर की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने इन सभी खबरों को महज अफवाह करार  दिया है। एमा के मैनेजर जेसन ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एमा का सोशल मीडिया अकाउंट कम एक्टिव है, लेकिन उनका करियर एक्टिव है। वह अपने एक्टिंग करियर को अलविदा नहीं कह रही हैं।'
 
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अब परिवार पर फोकस करना चाहती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर एमा को ट्रिब्यूट देने लगे थे। 
 
बता दें कि एमा वॉटसन ने फिल्म हैरी पॉर्टर में हरमायोनी ग्रैंजर का किरदार निभा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। इसके बाद भी एमा कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकी हैं। एमा आखिरी बार साल 2019 में लिटिल वुमन में नजर आई थीं।
 
ये भी पढ़ें
क्या आप हिमालय की यात्रा करना चाहते हैं, तो जानिए 10 खास बातें