सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. irrfan khans son babil film qala trailer out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 16 नवंबर 2022 (12:49 IST)

इरफान खान के बेटे बाबिल करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, फिल्म 'Qala' का ट्रेलर रिलीज

इरफान खान के बेटे बाबिल करने जा रहे एक्टिंग डेब्यू, फिल्म 'Qala' का ट्रेलर रिलीज | irrfan khans son babil film qala trailer out
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। बाबिल की पहली फिल्म 'कला' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। 

 
फिल्म के ट्रेलर में एक युवा सिंगर और उसकी मां के बीच रिलेशन को दिखाया गया है। फिल्म कला में 1940 के दशक की कोलकाता की पृष्ठभूमि को दिखाया गया है। कला जो एक युवा सिंगर है, उसकी मां के बीच के जटिल रिलेशन को इस फिल्म में दिखाया गया है। 
 
नेटफ्लिक्स ने कला का आधिकारिक ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'उनकी आवाज में बेहद मासूमियत है.... 1 दिसंबर को केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग।'
 
फिल्म कला में बाबिल, तृप्ति डिमरी, वरुण ग्रोवर और अमित सियाल की अहम भूमिका है। इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म को अन्विता दत्ता ने निर्देशित किया है। फिल्म 1 दिसंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी को केरल हाईकोर्ट से मिली राहत, जानिए क्या है मामला