रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan mourms death of his pet dog
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 16 नवंबर 2022 (11:29 IST)

अमिताभ बच्चन के प्यारे डॉगी का हुआ निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

amitabh bachchan
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर से एक दुखद खबर सामने आई है। बिग बी के प्यारे डॉगी का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।

 
अमिताभ बच्चन ने अपने डॉगी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में वह अपने डॉगी को गोद में उठाए मुस्कराते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के ये क्षण बड़े होते हैं और फिर ये एक दिन छोड़कर चले जाते हैं।
 
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में भी अपने प्यारे डॉगी के पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, और फिर वो बड़े होते हैं और फिर एक दिन छोड़कर चले जाते हैं दिल दहला देने वाला! लेकिन जब तक वो आस पास होते हैं वो हमारे जीवन की जान और आत्मा होते हैं।
 
अमिताभ बच्चन डॉग लवर हैं। वह अक्सर अपने डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। 2013 में भी बिग बी के प्यारे दोस्त पालतू कुत्ते शनौक का एक दुर्लभ बीमारी की वजह से निधन हो गया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 16 : शो में होगी पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीवी की यह हसीना घर में मचाएंगी धमाल!