सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidyut jammwal learned rollerblade for the film krack
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (16:31 IST)

'क्रैक' में एक्शन स्टंट्स करते नजर आएंगे विद्युत जामवाल, सीखी रोलरब्लेड

'क्रैक' में एक्शन स्टंट्स करते नजर आएंगे विद्युत जामवाल, सीखी रोलरब्लेड | vidyut jammwal learned rollerblade for the film krack
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल जल्द ही फिल्म 'क्रैक' में नजर आने वाले हैं। विद्युत अपनी इस फिल्म की तैयारियों में जुट गए है। इस फिल्म में भी विद्युत जामवाल जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 

 
हाल ही में विद्युत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह घुमावदार रास्ते पर रोलर ब्लेडिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोलर ब्लेडिंग स्पिरिट के बारे में ज्यादा है ना कि ताकत के बारे में।' बताया जा रहा है कि फिल्म क्रैक में मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में होने वाले एक्सट्रीम स्पोर्ट्स के जज्बे को दिखाया गया है। 
 
इस फिल्म को लेकर विद्युत ने कहा, इंडस्ट्री में फिल्मों को लेकर जिस तरह की परिस्थितियां हैं ऐसे अब हमें अपनी सीमा के दायरे को तोड़कर कुछ अलग और इंट्रस्टिंग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनानी होंगी।
 
इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म अगले साल, 2023 में रिलीज होने जा रही है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इंटरनेशनल डेब्यू करेंगी ऋचा चड्ढा, हाथ लगी इंडो-ब्रिटिश फिल्म