गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 14 shreya ghoshal and vishal dadlani praised shubhdeep das
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (16:24 IST)

इंडियन आइडल 14 : शुभदीप दास की गायकी से इंप्रेस हुए विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल

इंडियन आइडल 14 : शुभदीप दास की गायकी से इंप्रेस हुए विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल | indian idol 14 shreya ghoshal and vishal dadlani praised shubhdeep das
Indian Idol 14: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' का आगाज हो चुका है। इस शो को श्रेया घोषाल, विशाल ददलाती और कुमार सानू जज करते नजर आ रहे है। इस दिनों ऑडिशन राउंड पूरे जोरों पर चल रहा है। शो में इस वीकेंड में देश की जड़ों से जुड़े कई प्रतियोगी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच पर आएंगे। 
 
ऐसे ही एक प्रतियोगी मुंबई के शुभदीप दास हैं। वह फिल्म 'भूल भुलैया 2' से 'अमी जे तोमार' पर परफॉर्म करते नजर आएंगे। उनकी भावपूर्ण गायक से प्रभावित होकर विशाल ददलानी ने कहा, मैंने आपको तीन साल पहले इंडियन आइडल में सुना था, उस समय आपकी गायकी थोड़ी कच्ची थी लेकिन अब, आपका न सुरों पर बहुत अच्छा नियंत्रण है और यह असाधारण है।
 
श्रेया घोषाल ने कहा, मुझे आपकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई, यह देखने लायक है, विशाल ने तो यहां तक सुना है कि आप वाकई 3 साल से मेहनत कर रहे हैं। यह एक शानदार वापसी है। मैंने 'अमी जे तोमार' विभिन्न शैलियों में सुना है और यह गाना प्रतिस्पर्धा के लिए है, लेकिन गाने की बारीकियां हमेशा छूट गई हैं। 
 
श्रेया ने कहा, लेकिन आप एक अविश्वसनीय गायक हैं, शास्त्रीय गायन में आपका आधार बहुत मजबूत है, आलाप और नीचे सुर की गुणवत्ता अच्छे कलाकार की पहचान है और आप निश्चित रूप से भविष्य में एक बड़े गायक होंगे।
 
बता दें कि 'इंडियन आइडल 14' 7 अक्टूबर से सोनी टेलीविजन पर शुरू हुआ है। इसे शनिवार-रविवार रात 8 बजे टेलीकास्ट किया जाता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार ने क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता? सालों बाद किया खुलासा