शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. i miss north indian food especially chaat says akshita mudgal
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (18:59 IST)

मैं नॉर्थ इंडियन फूड, खासतौर पर चाट को बहुत मिस करती हूं : अक्षिता मुद्गल

मैं नॉर्थ इंडियन फूड, खासतौर पर चाट को बहुत मिस करती हूं : अक्षिता मुद्गल - i miss north indian food especially chaat says akshita mudgal
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन टीवी स्क्रीन पर नए जमाने की एक लव स्टोरी लेकर आया है, जो अहान और इश्की पर केंद्रित है। दोनों की सोच में जमीन-आसमान का फर्क है और इसीलिए उनकी शुरुआत बड़ी नोकझोंक भरी होती है।

 
इस शो में इश्की का रोल निभा रहीं अक्षिता मुद्गल उत्तर प्रदेश के आगरा से हैं। इसीलिए नॉर्थ इंडियन फूड से उनका गहरा नाता है। उनका सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड है चटपटी चाट।
 
अक्षिता इस समय मुंबई में रह रही हैं और उन्हें अपना यह फूड बहुत याद आता है। उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही घर लौटकर मुंह में पानी लाने वाले इन व्यंजनों का स्वाद जरूर लेंगी।
 
अपने खाने के शौक के बारे में बताते हुए अक्षिता मुद्गल ने कहा, जो लोग भी मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं बहुत बड़ी फूडी हूं। चूंकि मेरी पैदाइश और परवरिश नॉर्थ में हुई है, तो मैं कई तरह के पकवान खाते हुए ही बढ़ी हुई हूं। मुगलाई और अवधी व्यंजनों से लेकर मशहूर स्ट्रीट फूड तक, नॉर्थ इंडिया हर तरह के खानपान के शौकीनों की जन्नत है। 
 
उन्होंने कहा, हालांकि मुंबई में रहते हुए मैंने जो चीज सबसे ज्यादा मिस की, वो है दिल्ली की चाट। मुझे मानना पड़ेगा कि यह मेरा कम्फर्ट फूड है। मैं अपने शहर की सड़कों के साथ-साथ दिल्ली की चटपटी चाट को बहुत मिस करती हूं। अब मैं एक बार फिर इसका स्वाद चखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।
ये भी पढ़ें
फिल्म 'तूफान' में मृणाल ठाकुर को मिला अपनी मातृभाषा मराठी बोलने का मौका