• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hussain kuwajerwala returned to tv after five years host indian idol 14
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (16:05 IST)

पांच साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हुसैन कुवाजेरवाला, 'इंडियन आइडल 14' करेंगे होस्ट

पांच साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हुसैन कुवाजेरवाला, 'इंडियन आइडल 14' करेंगे होस्ट | hussain kuwajerwala returned to tv after five years host indian idol 14
Indian Idol 14: टीवी का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' जल्द ही शुरू होने जा रहे हैं। इस शो को कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी जज करने वाले हैं। वहीं इस रियलिटी शो से एक्टर और मॉडल हुसैन कुवाजेरवाला भी पांच साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रहे हैं।
 
'सजन रे फिर झूठ मत बोलो' में अपने एक्टिंग के पांच साल बाद हुसैन कुवाजेरवाला 'इंडियन आइडल 14' को होस्ट करते नजर आने वाले हैं। आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, हुसैन कुवाजेरवाला इंडियन आइडल सीज़न 14 के लिए होस्ट के रूप में लौट आए हैं।
 
हुसैन ने कहा, शो का यह सीज़न वास्तव में 'संगीत का सबसे बड़ा त्योहार' होगा और मैं इंडियन आइडल में वापस आकर बहुत खुश हूं, जिसने इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों में मुझे इतनी पहचान दी। मैं वाकई उन रॉ टैलेंट को सुनने का मजा लेता हूं जो हमें देश भर से मिलता है और उनकी यात्रा का हिस्सा बनना एक बेहद खुशनुमा एहसास है।
 
उन्होंने कहा, एक होस्ट के रूप में, आज मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रतियोगियों को सहज बनाना और उनके लिए एक सकारात्मक माहौल बनाना है जिससे वे घबराएं नहीं और अपनी सर्वोत्तम क्षमता से परफॉर्म करें। लेकिन तब से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव यह है कि मेज़बानी अब सीरियस होने के बजाय जजों, खास मेहमानों और दर्शकों के साथ चर्चा करने के बारे में हो गई है। 
 
बता दें कि 'इंडियन आइडल 14' अगले महीने यानी 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर शनिवार और रविवार को 8 बजे होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
डीपनेक ड्रेस पहनकर दिशा पाटनी ने दिए किलर अंदाज में पोज, हॉट तस्वीरें वायरल