गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prime video mumbai diaries season 2 announcement
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 25 सितम्बर 2023 (14:14 IST)

'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज | prime video mumbai diaries season 2 announcement
Mumbai Diaries Season 2: प्राइम वीडियो ने क्रिटिकली अक्लेम्ड मेडिकल ड्रामा 'मुंबई डायरीज' के दूसरे सीज़न की घोषणा की है। निखिल आडवाणी द्वारा क्रिएटेड और डायरेक्टेड 8 एपीसोड वाली इस अमेज़न ओरिजिनल सीरीज का प्रीमियर विशेष रूप से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
 
मुंबई डायरीज़ का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया हैं। दूसरे सीज़न में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी जैसे बेहद बहुमुखी कलाकारों की टोली वापस आएगी।
 
'मुंबई डायरीज' 26/11 की एक काल्पनिल मेडिकल ड्रामा है। जिसमें दिखाया गया है कि आतंकी हमले की रात सरकारी अस्पताल रूम की हलचल और हालात दिखाए गए।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' का ट्रेलर रिलीज, दिखी 65 मजदूरों के रेस्क्यू की कहानी