• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik Roshan starrer Fighter will be the biggest aerial action film of the year 2024
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (17:20 IST)

रितिक रोशन की 'फाइटर' होगी साल 2024 की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म!

रितिक रोशन की 'फाइटर' होगी साल 2024 की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म! | Hrithik Roshan starrer Fighter will be the biggest aerial action film of the year 2024
Film Fighter: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' के आकर्षक मोशन पोस्टर 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' की झलक ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की थी और इस एड्रेनालाईन-पैक्ड एडवेंचर को गहराई से लोगों से महसूस किया। 
 
हालांकि जहां फिल्म के टीज़र ने फाइटर की साहसी दुनिया की सिर्फ एक झलक भर दी है, अब एक शानदार सिनेमाई ट्रीट के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि निर्माता सिल्वर स्क्रीन पर देशभक्ति के उत्साह के साथ एक्शन को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर निकल पड़े हैं।
 
वायाकॉम18 स्टूडियोज के निर्माता और सीओओ अजीत अंधारे ने साझा किया है कि, हमारा उद्देश्य आसमान में अनुभव किए गए एड्रेनालाईन रश को दर्शकों तक पहुंचाना है। हमने हर फ्रेम को एक गहन, जीवन से भी बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार किया है। 'फाइटर' भावनाओं की उड़ान होगी, एक ऐसी कहानी जो बड़े पर्दे पर हवाई एक्शन को फिर से परिभाषित करेगी।
 
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'फाइटर' के साथ, हमारा उद्देश्य विजुअल स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाना है, दर्शकों को आसमान के जरिए एक रोमांचक यात्रा पर लेकर जाना है। हमने भारत में अब तक देखी गई सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म बनाने में अपना जुनून डाला है। हम अपने दर्शकों के लिए एक न भूलने वाले एंटरटेनमेंट के अनुभव को देने का लक्ष्य रख रहे हैं।
 
वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से बनाई गई 'फाइटर', जो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है, उसमें रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो आसमान में एक अनोखा सफर के अनुभव का का वादा करती है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' ओटीटी पर बढ़ाएगी दर्शकों का जोश, नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई स्ट्रीमिंग