गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan dunki movie new song dunki drop 3 nikle the kabhi hum ghar se out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (14:24 IST)

'डंकी ड्रॉप 3' के साथ रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना 'निकले थे कभी हम घर से', इमोशनल कर देंगे बोल

'डंकी ड्रॉप 3' के साथ रिलीज हुआ फिल्म का नया गाना 'निकले थे कभी हम घर से', इमोशनल कर देंगे बोल | shahrukh khan dunki movie new song dunki drop 3 nikle the kabhi hum ghar se out
dunki drop 3 nikle the kabhi hum ghar se: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने 'डंकी ड्रॉप 1' वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था। इसके बाद 'डंकी ड्रॉप 2' के साथ मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया' रिलीज किया था। 
 
अब मेकर्स ने 'डंकी ड्रॉप 3' के साथ फिल्म का नया गाना 'निकले थे कभी हम घर से' रिलीज कर दिया है। इस गाने को सोनू निगम ने अपनी आजाव दी है। हालांकि, गाना अभी सिर्फ लिरिक्स फॉर्म में है। इस गाने के बोल आपके दिल को छू जाएंगे। 
 
यह गाना चार दोस्तों की शानदार कहानी और उनकी विदेश तक पहुंचने की कोशिश को बयां करता है। ये गाना विदेशों में बसे लोगों के अपने देश की याद को बताता है। यह गाना एक इमोशनल रोलरकोस्टर है।
 
इस गाने को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट किया, आज ऐसे ही दिल में आया ये गाना तो आपके साथ शेयर कर रहा हूँ। राजू और सोनू नाम से ही लगते हैं अपने ही कोई होंगे। और ये गाना जो दोनों ने बनाया है, ये भी अपनों का है। अपने घर वालों का है… अपनी मिट्टी का है... अपने देश की बाहों में सुकून मिलने का है। हम सब कभी ना कभी अपने घर से... गाँव से... शहर से... दूर निकल जाते हैं, ज़िंदगी बनाने के लिए।  लेकिन दिल हमारा अपने घरों में ही रहता है... देश में ही रहता है। मेरा फेवरेट फ्रॉम डंकी। 
 
फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित है। डंकी इस क्रिसमस रिलीज़ हो रही है, जो दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
झलक दिखला जा : अपनी डांसिंग स्किल्स से रेसलर संगीता फोगाट ने जीता दिल, जजेस ने की जमकर तारीफ