सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Boney Kapoor reveals wanted to make film Wanted with Salman Khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (12:37 IST)

झलक दिखला जा : बोनी कपूर का खुलासा, सलमान खान के साथ ही बनाना चाहते थे 'वांटेड'

झलक दिखला जा : बोनी कपूर का खुलासा, सलमान खान के साथ ही बनाना चाहते थे 'वांटेड' | Boney Kapoor reveals wanted to make film Wanted with Salman Khan
Jhalak Dikhhla Jaa: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर डांसिंग शो 'झलक दिखला जा' अपने 11वें सीजन के साथ लौट चुका है। इस शो में टीवी के सितारे अपने डांस से जजेस को इंप्रेस करते दिख रहे हैं। हाल ही में इस शो में 'बोनी कपूर स्पेशल' एपिसोड हुआ, जिसमें खुद बोनी कपूर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे थे। 
 
शो में बोनी कपूर की प्रतिष्ठित फिल्मों के कुछ चार्ट-टॉपिंग गानों की धुन पर शानदार परफॉर्मेंस के साथ डांस फ्लोर चमक उठा। झलक दिखला जा शो में मेहमान के तौर पर पहुंचे बोनी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने सलमान खान को फिल्म वांटेड करने के लिए राज़ी किया था। 
 
बोनी कपूर ने कहा, फिल्म वांटेड 2009 में रिलीज़ हुई थी और हमने इसे 2007 में बनाना शुरू किया था। मुझे यकीन था कि इससे फिल्म निर्माण में एक्शन वापस आ जाएगा। क्योंकि उस दौर में सिर्फ रोमांटिक, पारिवारिक ड्रामा ही बन रहे थे और एक्शन कहीं गायब हो गया था। जितना मैं समझता हूं, जनता को एक्शन फिल्म से सबसे बड़ी खुशी मिल सकती है।
 
बोनी कपूर ने बताया, जब मैंने फिल्म वांटेड की शुरुआत की, तो मैंने फैसला किया कि मैं इसे बनाऊंगा, और इसे केवल सलमान खान के साथ ही बनाने का निर्णय लिया। इसके अलावा, जब हमने इसके अधिकार लिए, तब मूल फिल्म तेलुगु में महेश बाबू के साथ बन रही थी। 
 
उन्होंने कहा, मैं फिल्म देखने के लिए सलमान के पीछे पड़ गया। प्रीव्यू तय किया गया था, लेकिन फिर शूटिंग आगे बढ़ जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया। दूसरे दिन भी वैसा ही हुआ। फिर तीसरे दिन मैं उनके पास गया और कहा, सलमान, मैं इसके बाद कभी नहीं आऊंगा। यदि आपको यह फिल्म पसंद नहीं आई तो मैं आपको कभी दूसरी फिल्म ऑफर करने की कोशिश भी नहीं करूंगा। आप बस आइए और ये फिल्म देखिए। 
 
बोनी कपूर ने बताया कि सलमान खान फिल्म देखने के लिए रात 12 बजे आए। और जब फिल्म खत्म हुई, तो वह बिना कुछ कहे चले गए, कार के पास गए और बस मुझे ‘थम्स अप’ दिखाया और मुझे पता चल गया कि वह यह फिल्म करेंगे। और उसके बाद, यह 'जलवा ही जलवा' था।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए शाहरुख खान को रोका, किंग खान के इस अंदाज ने जीता फैंस का दिल