रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. animal first review by alia bhatt calls ranbir kapoor film khatarnaak
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (11:07 IST)

आलिया भट्ट ने किया रणबीर कपूर की 'एनिमल' का रिव्यू, बताया कैसी लगी फिल्म

Movie Animal Review
animal review by alia bhatt : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म की रिलीज से पहले इंडस्ट्री के लोगों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म 'एनिमल' की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। 
 
'एनिमल' के प्रीमियर में रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने भी शिरकत की। उनके साथ उनकी मां सोनी राजदान, पिता महेश भट्ट और शाहीन भट्ट भी पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद आलिया ने एनिमल का रिव्यू भी किया है। जानिए आलिया को रणबीर की फिल्म कैसी लगी। 
 
जब आलिया भट्ट 'एनिमल' देखने के बाद थिएटर से बाहर निकली तो पैपराजी ने उनसे पूछा कि आपको फिल्म कैसी लगी। इस पर आलिया ने पहले कहा कि 'शानदार।' इसके बाद जब दोबारा पैप्स ने पूछा कि आलिया जी फिल्म कैसी लगी? 
 
इस पर आलिया ने जवाब दिया, 'खतरनाक।' आलिया के रिव्यू से साफ है कि 'एनिमल' में जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलने वाला है। रणबीर की ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल करने वाली है।  
 
बता दें कि 'एनिमल' में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
साउथ एक्ट्रेस आर सुब्बालक्ष्मी का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस