बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar starrer mission raniganj streaming on ott platform netflix
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (17:38 IST)

अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' ओटीटी पर बढ़ाएगी दर्शकों का जोश, नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई स्ट्रीमिंग

अक्षय कुमार स्टारर 'मिशन रानीगंज' ओटीटी पर बढ़ाएगी दर्शकों का जोश, नेटफ्लिक्स पर शुरू हुई स्ट्रीमिंग | akshay kumar starrer mission raniganj streaming on ott platform netflix
Mission Raniganj OTT Release: अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 'मिशन रानीगंज' ने बड़े स्क्रीन्स पर साहस और दृढ़ता की एक बेहद दिलचस्प और आकर्षक कहानी पेश की है। जहां फिल्म ने दर्शकों के दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी।
 
वहीं 'मिशन रानीगंज' 2023 की सबसे पसंदीदा और रिव्यूड की गई फिल्मों में से एक बनकर उभरी। बड़े पर्दे पर एक सफल यात्रा तय करने के बाद, अब यह फिल्म ओटीटी पर भी आ गई है और एक्सक्लूसिव तौर पर नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
 
अब समय आ गया है जब दर्शकों को अपनी होम स्क्रीन्स पर 1989 में कोयला खनिकों को बचाने के लिए साहसी स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में एक बहादुर मिशन की कहानी देखने को मिल सकती है, क्योंकि अक्षय कुमार अभिनीत 'मिशन रानीगंज' अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 
 
इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है और अब यह ओटीटी स्क्रीन पर भी वही जादू बिखेरने के लिए तैयार है। दरअसल ये फिल्म राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर दर्शकों की पहली पसंद बनकर भी उभरी। 'मिशन रानीगंज' वास्तव में अपनी दिलचस्प कहानी से लाखों लोगों के दिलों को छूने में कामयाब रहीं है।
 
वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, 'मिशन रानीगंज' टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म का म्यूजिक जेजस्ट का है। यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को पर्दे पर जीवंत करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल का अथक समर्पण, दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव देता है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
चुनावी जोक : पिटवाने की नई तरकीब