गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bangladeshi actress jaya ahsan set to make bollywood debut with pankaj tripathi
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (16:10 IST)

पंकज त्रिपाठी के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं यह बांग्लादेशी अभिनेत्री

पंकज त्रिपाठी के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं यह बांग्लादेशी अभिनेत्री | bangladeshi actress jaya ahsan set to make bollywood debut with pankaj tripathi
Jaya Ahsan Bollywood debut: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द ही अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'कड़क सिंह' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से बांग्लादेश की पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री राष्ट्रीय पुरस्कार की विजेता जया अहसन भी बॉलीवुड डेब्यू कर ही हैं। फिल्म में वे पंकज त्रिपाठी के अपोजिट नजर आएंगी। 
 
जया ने पहले बंगाली भाषा में भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है और इसके लिए कई पुरस्कार भी जीते हैं। एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री ने 110 से अधिक बंगलादेशी और भारतीय बंगाली फिल्मों, टीवी धारावाहिकों, टेलीफिल्मों और वेब शो में काम किया है और दोनों देशों में फिल्मों का निर्माण किया है।
 
जया ने कहा, यह एक विशेष क्षण था - एक ऐसा दिन जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। पिछले कुछ वर्षों में मेरे काम ने मुझे 32 से अधिक पुरस्कार दिलाए हैं, लेकिन आईएफएफआई का अनुभव महत्वपूर्ण था। मुझे लगता है कि मैं इस नई यात्रा पर निकलने के लिए भाग्यशाली हूं और इस समय बहुत खुश हूं। यह मेरी पहली हिंदी भाषा की फिल्म है और जैसा कि कहा जाता है 'हजारों मील की यात्रा एक कदम से शुरू होती है'। कड़क सिंह मेरा पहला कदम है।
 
इस साल आईएफएफआई में जया की चार फिल्में प्रदर्शित की गयीं, जिनमें उनकी पहली ईरानी फिल्म 'फरेश्ता' और उनकी पहली हिंदी फिल्म 'कड़क सिंह' शामिल हैं। अभिनेत्री एक प्रशिक्षित क्लासिक गायिका भी हैं और उनके पास रवीन्द्र संगीत में डिप्लोमा है। हिंदी सिनेमा में जया की शुरुआत दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ने के लिए तैयार है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'सालार : पार्ट 1 सीजफायर' की शूटिंग इतने दिन में हुई थी पूरी